Home उत्तर प्रदेश कुख्यात अपराधी अतीक के पुत्र असद और गुलाम के एनकाउंटर की जांच...

कुख्यात अपराधी अतीक के पुत्र असद और गुलाम के एनकाउंटर की जांच शुरू, टीम ने क्राइम सीन दोहराया

19
0

झांसी। कुख्यात अपराधी अतीक अहमद के पुत्र असद और उसके शूटर गुलाम का झांसी में यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया था। इस एनकाउंटर की जांच के लिए गठित किए गए आयोग की टीम ओर पुलिस बल आज झांसी के बड़ागांव पहुंचा और घटना स्थल पर क्राइम सीन दोहराया गया।जानकारी के मुताबिक असद और गुलाम के एनकाउंटर में मारे जाने पर उत्तर प्रदेश शासन ने गठित की गई जांच टीम में हाई कोर्ट के अवकाश प्राप्त न्यायमूर्ति राजीव लोचन मेहरोत्रा, ओर अवकाश प्राप्त डीजीपी वीके गुप्ता को शामिल किया गया था। आज आयोग की टीम, एसटीएफ और झांसी पुलिस अफसरों के साथ झांसी बड़ागांव थाना क्षेत्र परीक्षा पावर प्लांट के पास पहुंचे और जहां असद और गुलाम एनकाउंटर में ढेर हुए थे उस घटना स्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल करते हुए क्राइम सीन दोहराया। इस दौरान झांसी एफएसएल टीम भी शामिल रही।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/गोलू महाराज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here