Home उत्तर प्रदेश अब शहरवासियो को मिलेगा झांसी मे ही विशेष कथक का डिप्लोमा

अब शहरवासियो को मिलेगा झांसी मे ही विशेष कथक का डिप्लोमा

22
0

झांसी। सी पी मिशन कंपाउंड स्थित शगुफ्ता डांस स्टूडियो में अब शहर के लोगो को विशेष कथक नृत्य में एक वर्ष का डिप्लोमा भी दिया जाएगा। स्टूडियो का भव्य शुभारम्भ मुख्य अतिथि नगर आयुक्त पुलकित गर्ग व उनकी धर्मपत्नी चारु चंदवानी ने फीता काटकर किया एवं बधाइयां और शुभकामनाएं भी दी। स्टूडियो की ऑनर कोरियोग्राफर शगुफ्ता खान ने बताया कि स्टूडियो में एक साथ इच्छुक लड़कियां व महिलाएं 1 वर्ष का डिप्लोमा कर कथक नृत्य की बारीकियां सीख सकती है इसके अलावा लड़कियां व महिलाएं फिटनेस के लिए जुंबा क्लासेस जॉइन करके फिट रहने का लाभ ले सकती हैं एवं छोटे बच्चे महिलाएं लड़कियां स्टूडियो में बॉलीवुड वेस्टर्न सेमीक्लासिकल आदि नृत्य सीख सकती हैं वही इस मौके पर शगुफ्ता व उनकी पार्टनर मोनिका ने प्रोडक्शन हाउस लांच किया वही शगुफ्ता व उनकी पार्टनर मोनिका ने बताया कि प्रोडक्शन के माध्यम से नवयुवक व नव युक्तियां और बच्चे अपने भविष्य को संवारने के लिए कई तरह से प्रमोट कर सकते हैं खुद को इसमें बहुत सारे ऐसे प्लेटफार्म है जिनके माध्यम से आप अपना भविष्य और भी अच्छा कर सकते हैं ।

रिपोर्ट–मुकेश वर्मा/गोलू महाराज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here