Home उत्तर प्रदेश वर्कशॉप इलेक्ट्रिकल ने हार के बाद भी नेट रन रेट की दम...

वर्कशॉप इलेक्ट्रिकल ने हार के बाद भी नेट रन रेट की दम पर क्वार्टर फाइनल में

23
0

झांसी।सीनियर रेलवे इंस्टिट्यूट के तत्वावधान में रेलवे की अंतर विभागीय T-20 लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में आज का मैच वर्कशॉप इलेक्ट्रिकल और स्टोर 11 के बीच खेला गया। मैच के पूर्व उप मुख्य विद्युत इंजीनियर अशोक प्रिय गौतम ने दोनों टीमों से परिचय प्राप्त किया और मैच शुरू कराया तथा मैन ऑफ द मैच को नकद पुरस्कार भी दिया। स्टोर 11 ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 164 बनाये ।जिसमे गोकुल ने 41 रन और लोकेश मीणा ने 35 रन की पारी खेली। वर्कशॉप इलेक्ट्रिकल की तरफ से त्रिलोक ने 3 विकेट लिए। 165 रनो के जबाब में वर्कशॉप इलेक्ट्रिकल 20 ओवर में 9 विकेट खो कर 144 रन हीं बना सकी और स्टोर 11 की टीम ने ये मैच 20 रन से जीत लिया। वर्कशॉप इलेक्ट्रिकल की तरफ से शैलेन्द्र मिश्रा ने 68 रनो की पारी खेली और स्टोर 11 की ओर से मृदुल पटेल ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 5 विकेट लिए ।मृदुल पटेल को को शानदार गेंदबाज़ी के लिए मैन ऑफ़ द मैच का पुरुस्कार अजय मिश्रा सचिव झांसी जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा दिया गया ।इस प्रकार स्टोर 11 ने अपने दोनों लीग मैच जीत कर अगले चरण में जगह बना ली है वही वर्कशॉप इलेक्ट्रिकल भी नेट रन रेट की दम पर अगले चरण में पहुँच गई है ।इस अवसर पर कार्यकारिणी सदस्य मोहम्मद सईद, बृजेंद्र यादव,नीरज वर्मा,मो शरीफ, इत्यादि मौजूद रहे।सचिव मुकेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कल टूर्नामेंट का पहला क्वार्टर फाइनल मैच 9:00 बजे से वर्कशॉप वैगन और स्टोर 11 के बीच खेला जायेगा और दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच जनरल एडमिन व ऑपरेटिंग के बीच 13:00 बजे से होगा

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here