

झांसी। बुंदेलखंड में निर्धन और असहाय लोगों का निशुल्क उपचार परामर्श करने का दंभ भरने वाले यथार्थ हॉस्पिटल का मरीजों के साथ बेल्ट और लात घुसो से मारपीट करने का वीडियो शोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आखिर इस वायरल वीडियो में कितनी सच्चाई है इसकी जानकारी तो यथार्थ हॉस्पिटल का प्रशासन ही दे सकता है। फिलहाल वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हॉस्पिटल के जिम्मेदार डॉक्टर से फोन पर संपर्क किया गया लेकिन उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी।जानकारी के मुताबिक एक वीडियो शोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।


जिसमे बताया जा रहा है कि यह वीडियो झांसी जनपद की सीमा से सटे मध्यप्रदेश इलाका स्थित ओरछा तिगैला पर बने यथार्थ हॉस्पिटल का है। इसमें बताया जा रहा है कि मरीजों के साथ हॉस्पिटल में लात घुसे और बेल्ट से मारपीट दर्शाई जा रही है। इस संबंध में घटना की आखिर सच्चाई क्या है इसके लिए यथार्थ हॉस्पिटल के जिम्मेदार प्रशासन नितिन चौधरी और जीएम विवेक से फोन पर कई बार संपर्क किया गया। किसी का फोन नही उठा किसी ने एक दूसरे से बात करने की जानकारी दी।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






