झांसी। न्यायालय से तलाक होने के बावजूद एक महिला ने अपने तलाक शुदा पति के घर में जबरन घुस कर उसकी वृद्ध मां की मारपीट कर दी और कब्जा करने का प्रयास किया। सूचना पर पहुंची डायल 112 दोनो पक्ष को थाने ले आई। जहां वृद्धा ने अपनी जान को खतरा बताते हुए पुलिस से कार्यवाही की मांग की है। जानकारी के मुताबिक बड़ागांव गेट बाहर नाना भाऊ का बगीचा निवासी दीपक कुशवाह ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उसकी पत्नी से न्यायालय से उसका तलाक हो चुका है। इसके बाद भी ससुराल पक्ष के लोग व उसकी तलाक शुदा पत्नी उसका व परिवार का आए दिन उत्पीड़न करती है। जिसकी वह कई बार शिकायत कर चुका है। उसने बताया कि गत दिवस उसकी तलाक शुदा पत्नी अपने परिवार के साथ उसके। घर आ धमकी और वृद्ध मां की मारपीट कर घर में कब्जा करने लगी। किसी प्रकार उन्होंने जान बचाकर डायल 112 को सूचना दी। दीपक और उसकी मां ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि न्यायालय के आदेश का पालन कराते हुए उन्हे सुरक्षा दी जाए और जबरन कब्जा जमाने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की जाए।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






