Home उत्तर प्रदेश हत्या कर युवक की लाश दफनाने वाले चार आरोपियों उम्र कैद,...

हत्या कर युवक की लाश दफनाने वाले चार आरोपियों उम्र कैद, उरई में प्रेमिका से मिलने जाने के दौरान हुई थी घटना

21
0

झांसी। प्रेमिका से मिलने गए गाड़ी चालक का अपहरण कर हत्या करने के आरोप में चार आरोपियों को अपर सत्र न्यायधीश कक्ष संख्या दो विजय कुमार वर्मा की अदालत ने आज उम्र कैद की सजा ओर 47=47हजार जुर्माना अदा करने का फैसला सुनाया है। जानकारी के मुताबिक सीपरी बाजार के ताज कंपाउंड निवासी जयराम ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था कि उसका पुत्र गोलू गाड़ी चलाता है, ओर वह गाड़ी लेकर कानपुर गया था लोट कर नही आया। पुलिस ने गोलू के गुम होने की सूचना दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस को सर्वलांस के मध्यम से गोलू की लोकेशन उरई मिली थी। पुलिस ने इस प्रकरण में गहराई से जानकारी जुटाई तो पता चला मेडिकल कॉलेज गुमनावर में रहने वाली युवती से गोलू का प्रेम प्रसंग चलता था उसकी शादी उरई में हो गई लेकिन कभी कभी गोलू उरई उससे मिलने जाया करता था। इसके बाद पुलिस ने उरई जाकर जांच पड़ताल शुरू कर दी। एक ढाबे से पुलिस को जानकारी मिली कि एक युवक को कार सवार कुछ लोग गाड़ी में बांध कर बैठाए थे और वह लोग झांसी की ओर गए है। इसके बाद पुलिस ने उक्त युवती के परिजनों से पूछताछ की तो उन्होंने जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि गोलू को उरई से पकड़ कर अपहरण कर अपने घर गुमनावारा लाए यहां उसे बंधक बनाकर रखा और उसकी मारपीट कर रस्सी से गला दबाकर हत्या का प्रयास किया जब वह नही मरा तो हथौड़ी सर में मारकर उसकी हत्या कर दी और घटना को छुपाने के लिए उसका शव घर के सामने बने खाली प्लाट में गाड़ दिया। पुलिस ने शव को बरामद करते हुए आरोपी राम स्वरूप, मयंक, अवधेश, शरद और उरई निवासी दीपक को गिरफ्तार कर जेल भेज कर आरोप पत्र दाखिल कर दिया था। न्यायालय ने इस प्रकरण में सुनवाई के दौरान मोबाइल सीडीआर को अहम तथ्य तथा घटना स्थल से बरामद साक्ष्य को मानते सभी पर हत्या, हत्या की साजिश का आरोप सिद्ध मानते हुए आरोपी अवधेश, राम स्वरूप,मयंक, शरद को आजीवन कारावास और 47=47 हजार रुपए अर्थदंड अदा करने का फैसला सुनाया। साथ ही उरई निवासी दीपक को मारपीट में एक वर्ष का कारावास की सजा सुनाई। इस जघन्य हत्याकांड की घटना में मात्र 14 महीने में पूरा फैसला सुनाते हुए आरोपियों को सजा दी है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here