झांसी। जैन समाज के मंदिर से हुई भगवान की प्रतिमा चोरी कांड की घटना को एक सप्ताह गुजर गया है। घटना का खुलासा न होने पर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने आंदोलन करने की चेतावनी दी है।पूर्व केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि 15/16 अगस्त की रात करूणा स्थली से हुई भगवान की प्रतिमा चोरी की घटना दुर्भाग्य पूर्ण है। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह गुजरने को है, पुलिस अपनी जिम्मेदारी ठीक ढंग से नही निभा रही। उन्होंने कहा कि छह माह में यह दूसरी चोरी की घटना है, इससे पूरा जैन समाज आहत है, उन्होंने कहा कि प्रतिमा चोरी कांड का जल्द से जल्द खुलासा नही हुआ तो बड़ा आंदोलन होगा।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






