झांसी। बरूआ सागर के नवोदय विद्यालय में देर रात छात्रों के दो गुटों में कहा सुनी हो गई। इससे पहले की मामला ज्यादा बढ़ता सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनो गुटों को समझा बुझा कर शांत करा दिया। देर हुई घटना पुरानी विवाद को लेकर बताई जा रही है।जानकारी के मुताबिक कृष्ण जन्माष्टमी पर आयोजित कार्यक्रम में नवोदय विद्यालय में डीजे बजाने को लेकर कक्षा 11 ओर दस के छात्रों को दो गुट में विवाद हो गया था। उसी विवाद को लेकर चली आ रही खींचतान में कल रात दोनो गुट के छात्रों में आमना सामना होने पर दोबारा विवाद हो गया। मामला गाली गलौज तक ही पहुचा था की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनो गुट का छात्रों को समझा बुझा कर मामला शांत कराया। इधर बरूआ सागर थाना प्रभारी ने बताया की मारपीट की कोई घटना नही हुई। समय पर सूचना मिलते ही पुलिस पहुंच गई थी और दोनो पक्ष को समझा बुझा दिया था। आज दोनो पक्ष के परिजनों को बुलाया गया है। उनसे वार्ता की जाएगी।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






