Home उत्तर प्रदेश पैदल गस्त कर व्यापारियों और जनता से जाना कानून व्यवस्था का हाल...

पैदल गस्त कर व्यापारियों और जनता से जाना कानून व्यवस्था का हाल चाल, स्वच्छता पर कोतवाल को दी शाबाशी

17
0

झांसी। कानून व्यवस्था की समीक्षा करने झांसी आए एडीजी कानपुर जोन ने शहर कोतवाली का निरीक्षण किया। इस दौरान साफ सफाई व्यवस्था रखने पर शहर कोतवाल तुलसीराम पांडे और उनके स्टाफ को शाबाशी देते हुए बाजार का भ्रमण कर व्यापारियों और आम नागरिक से वार्ता लाप कर कानून व्यवस्था का हाल चाल जाना साथ ही सुरक्षा व्यवस्था पर दिशा निर्देश दिए।रविवार को एडीजी कानपुर जोन आलोक सिंह कानून व्यवस्था की समीक्षा लेने देर शाम झांसी पहुंचे। इस दौरान वह सबसे पहले थाना शहर कोतवाली पहुंचे जहां उन्होंने जीडी कार्यालय, मैस सहित थाना का निरीक्षण किया और फाइलों का रख रखाव देखा साथ ही कोतवाली परिसर में स्वच्छता साफ सफाई रखने पर शबासी दी। इसके बाद वह पुलिस फोर्स के साथ पैदल गस्त पर कोतवाली से होते हुए गांधी घर का टपरा पहुंचे जहां सर्राफा व्यापारियों ने उनका हार माला पहना कर स्वागत किया। वही एडीजी ने व्यापारियों और आम नागरिकों से जगह जगह रुक कर कानून व्यवस्था की जानकारी ली। साथ ही व्यापारियों को सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगवाने के निर्देश दिए। वही नागरिकों से वार्ता लाप कर जरूरी स्थानों पर पुलिस पिकेट बढ़ाने के निर्देश पुलिस अफसरों को दिए। साथ यातायात व्यवस्था पर पार्किंग पर उन्होंने व्यापारी, आम नागरिक और पुलिस, तथा संबंधित विभाग से आपसी समन्वय रख कर समस्या का निस्तारण करने के निर्देश दिए। वही उन्होंने पैदल गस्त के दौरान प्राचीन मंदिर स्थलों को भी देखा और पुलिस व प्रशासन को मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिशा निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी रविंद्र कुमार, डीआईजी जोगेंद्र सिंह, एसएसपी राजेश एस, सहित पुलिस और प्रशासनिक अमला मोजूद रहा।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here