Home उत्तर प्रदेश नेता जी सुभाष चंद्र बोस जयंती के अवसर पर सड़क सुरक्षा माह...

नेता जी सुभाष चंद्र बोस जयंती के अवसर पर सड़क सुरक्षा माह अभियान का शुभारंभ

22
0

झांसी। नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर झांसी परिवहन विभाग द्वारा आयोजित सड़क सुरक्षा माह का आज शुभारंभ किया गया। शुभारंभ पर एडीजी कानपुर जोन सहित झांसी के पुलिस प्रशासनिक अफसरों सहित सेंकड़ों बच्चों ने यातायात नियमों का पालन करने की शपथ ली।सोमवार को 23 जनवरी 2023 को नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के उपलक्ष्य में झांसी परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ इलाईट चौराहे पर किया गया। यह सड़क सुरक्षा माह 5 जनवरी से 4 फरवरी तक चलना है। 23 जनवरी को नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के उपलक्ष्य में इलाईट चौराहे पर विश्व रिकार्ड बनाने के मानव श्रंखला बनाई गई। इस दौरान मुख्यातिथि एडीजी कानपुर जोन आलोक सिंह ने सभी को यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई। इस दौरान एडीजी ने अपील की है कि जीवन है अनमोल इसे सुरक्षित बिताना है, यातायात के नियमों का पालन करना और कराना है। इस दौरान कमिश्नर, जिलाधिकारी रविंद्र कुमार, डीआईजी जोगेंद्र सिंह, एसएसपी राजेश, परिवहन विभाग के अधिकारी सहित समस्त पुलिस प्रशासनिक अफसर और स्कूल कॉलेजों के छात्र छात्राएं सहित सिविल डिफेंस के कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here