झांसी। फूड काउंटरों पर बिक्री के दौरान सरकार की जीएसटी चोरी की जा रही है। इस पर लगाम कसने के लिए आज जीएसटी विभाग ने चार संस्थानों की सात काउंटरों पर छापेमार कार्यवाही की। इस दौरान टीम को तमाम टैक्स चोरी जैसे साक्ष्य उपलब्ध हुए। साथ ही टीम अब इनके बैन अकाउंट की भी जांच करेगी। क्योंकि यह विक्रेता फूड बिक्री का टैक्स नहीं भर रहे है। शनिवार को जीएसटी की टीम ने अवध फास्ट फूड, न्यू अवध फास्ट फूड, आशिक चौराहा स्थित कुशवाह फास्ट फूड ओर नंदी वटर फास्ट फूड के चार काउंटरों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की। इस दौरान टीम ने पाया कि बिक्री के दौरान संचालक किसी को बिल नहीं दे रहे। साथ ही टीम ने दिन भर की आय का ब्यौरा भी जोड़ा। टीम ने बताया कि यह लोग सरकार का टैक्स चोरी कर रहे है। इनके द्वारा ऑन लाइन लिए जाने वाला बिक्री के पैसा का भी हिसाब करने के लिए बैंक अकाउंट भी चेक किए जाएंगे। जीएसटी टीम की छापेमारी से हड़कंप मचा रहा।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






