Home उत्तर प्रदेश भू माफिया को राहत देना पड़ा भारी, लाइन हाजिर हुए दो थाना...

भू माफिया को राहत देना पड़ा भारी, लाइन हाजिर हुए दो थाना प्रभारी

23
0

झांसी। बुंदेलखंड के बड़े भू माफिया की लगातार परत दर परत खुलती जा रही है। पूर्व में इसकी फाइल दबाने और कार्यवाही में शिथिलता बरतने को लेकर हुई जांच में दोषी पाए जाने पर दो थाने दार लाइन हाजिर कर दिए गए।फिलहाल पुलिस विभाग इस लाइन हाजिर की कार्यवाही को कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने के लिए रूटीन वर्क बता रहा है।सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पेप्सी वाले भू माफिया ने कई एकड़ सरकारी जमीन और हरिजन की पट्टे की जमीन को कूट रचित दस्तावेज तैयार कर अपने और परिवार के नाम कराने वाले प्रकरण में माह जून में बड़ागांव थाना में मुकदमा दर्ज होने के बाद शिथिलता बरतने और आरोपी तक केस डायरी के पन्ने पहुंचने तथा नए थानेदार द्वारा कार्यवाही में शिथिलता बरतने को लेकर चल रही जांच में आज बड़ी कार्यवाही थाना प्रभारियों के खिलाफ कर दी गई। माह जून में लिखे गए मुकदमे में कार्यवाही न होने पर बड़ागांव में नए थानेदार पोस्ट किए गए थे। लेकिन मुकदमे में शिथिल कार्यवाही बरतने पर आज तत्कालीन और वर्तमान दोनो थाना प्रभारियों को लाइन हाजिर कर दिया। फिलहाल पुलिस विभाग इस खबर को सिरे से नकारते हुए लाइन हाजिर प्रक्रिया को रूटीन वर्क बता रहा है।एसएसपी राजेश एस ने गुरुवार की देर शाम बड़ागांव थाना प्रभारी सुबोध सिंह और चिरगांव थाना प्रभारी प्रमेंद्र सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है। इनके स्थान पर मोठ थाना में तैनात अतिरिक्त निरीक्षक विनय दिवाकर को बड़ागांव थाना प्रभारी और विनय साहू को चिरगांव थाना प्रभारी बनाया है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here