झांसी। भानू देवी गोयल स्कूल में में तैनात कर्मचारी द्वारा फांसी लगाकर की गई आत्महत्या प्रकरण में सीपरी बाजार थाना पुलिस ने स्कूल प्राचार्य सहित पांच के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कर लिया है।जानकारी के मुताबिक कानपुर घातम पुर निवासी शिवराम ने सीपरी थाना में रिपीट दर्ज कराते हुए बताया की उसका पुत्र दीपक 16 वर्षो से भानू देवी गोयल स्कूल के छात्रावास में खाना बनाने का कार्य करता था। इसी छात्रावास में कार्य करने वाले कर्मचारी महेश धोबी, जमुना मईया, सुमन मईया, रविंद्र कुमार छात्रावास अधीक्षक, अवध किशोर गुप्ता प्राचार्य दीपक को अनायास परेशान गाली गलौज करते थे। उसने कई बार प्राचार्य से शिकायत की लेकिन प्राचार्य ने भी उसकी शिकायत को नही सुना उल्टा दीपक के साथ अभद्रता करते रहे। इसी उत्पीड़न को दीपक सहन नही कर पाया और उसने गत दिवस फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ 506.306 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






