Home उत्तर प्रदेश डीएम एसएसपी ने निरीक्षण में पकड़ी डेढ़ लाख कीमत की चटाई

डीएम एसएसपी ने निरीक्षण में पकड़ी डेढ़ लाख कीमत की चटाई

28
0

झांसी। मुख्यमंत्री के निर्देशों को बाद एक्शन में आया जिला और पुलिस प्रशासन ने निरीक्षण के दौरान पकड़ी डेढ़ लाख कीमत की चटाई।दिपावली त्योहार के चलते मुख्यमंत्री ने सुरक्षा एवम शांति व्यवस्था बनाए रखने के साथ तेज आवाज वाले पटाखे की बिक्री पर तथा आबादी वाले क्षेत्रों में पटाखा भंडारण पर रोक लगाने के निर्देश दिए थे। मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद सोमवार को जिलाधिकारी रविंद्र कुमार एसएसपी राजेश एस ने पुलिस बल के साथ शहर कोतवाली क्षेत्र के बड़ागांव गेट बाहर आतिशबाजी की दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान अभय कलेक्शन पर निरीक्षण के दौरान करीब डेढ़ लाख कीमत चटाई वाली आतिशबाजी को जब्त कर लिया है। बताया जा रहा है चटाई आतिशबाजी जमीन में बिछा कर चलाने से राहगीरों व आम जन को काफी समस्याएं होती है, तथा चोट लगने का डर रहता है। इसलिए इस पर प्रतिबंध लगा दिया गया है वही दुकान संचालक ने बताया बिना सूचना नोटिस दिए मार बरामद किया गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here