Home उत्तर प्रदेश कानून सबके लिए बराबर : अनीश कुमार गुप्ता : गहोई वैश्य समाज,...

कानून सबके लिए बराबर : अनीश कुमार गुप्ता : गहोई वैश्य समाज, व्यापार प्रकोष्ठ ने किया सम्मान

23
0

झांसी। आज नगर में प्रथम बार माननीय हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति अनीश कुमार गुप्ता का आगमन पर यूनिवर्सिटी गेस्ट हाउस के सभागार में गहोई वैश्य महासभा प्रकल्प के व्यापार एवं उद्योग प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय पटवारी के नेतृत्व में विभिन्न सामाजिक संगठनों ने न्यायमूर्ति का स्वागत एवं अभिनंदन पुष्पगुच्छ, मोती की माला, शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन कर स्वागत किया इस अवसर पर चर्चा करते हुए न्यायमूर्ति श्री गुप्ता ने कहा कि कानून सबके लिए बराबर है कानून में सबको समानता का अधिकार दिया गया है लेकिन समाज में जो अपराधी के तत्व है, उन्हें सजा देना भी कानून का काम है और कानून अपनी जिम्मेदारी से है कार्य कर रहा है आपने कहा कि रचनात्मक एवं सामाजिक सोच के लोगों को समाज में अग्रणीय भूमिका का निर्वाह करते हुए समाज में भेदभाव, जाति और धर्म से ऊपर उठकर मानवता के लिए कार्य करना चाहिए इस अवसर पर प्रोफेसर एस आर गुप्ता, कुंज बिहारी गुप्ता एंड., सुभाष खर्द, प्रदीप गुप्ता, प्रदीप सरावगी रामप्रकाश हतानोरिया, प्रदीप नगरिया, इंजीनियर मनोज गुप्ता, देवेंद्र नगरिया, आदि प्रमुख सामाजिक लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here