Home Uncategorized फ़सले खराब होने ओर बीमा कंपनी द्वारा क्लेम न दिए जाने पर...

फ़सले खराब होने ओर बीमा कंपनी द्वारा क्लेम न दिए जाने पर किसानों ने रैली निकाल कर मांगा मुआवजा

27
0

झांसी। माह जून ओर जुलाई में भीषण बारिश होने से बुंदेलखंड में खराब हुई फसलों से दुखी किसानों ने आज दर्जनों ट्रेक्टर ट्राली के साथ रैली निकाल कर प्रदर्शन करते हुए सरकार से मुआवजे ओर बीमा क्लेम कंपनी से दिलाए जाने की मांग की है। शनिवार को भारतीय किसान यूनियन के तत्वावधान में जिलाध्यक्ष कमलेश लंबरदार इमलौटा के नेतृत्व में सैंकड़ों किसानों ने दर्जनों ट्रेक्टर ट्राली के साथ कानपुर वाई पास रिसाला चुंगी से रैली निकालते हुए प्रदर्शन कर इलाईट चौराहा पहुंचे, यहां से रैली झोकन बाग से गोविंद चौराहा होते हुए कचहरी चौराहा गांधी प्रतिमा पर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग करते हुए बताया कि माह जून ओर जुलाई में हुई भीषण बारिश से किसानों की बोई फसल बरवाद हो गई। इसके बाद दोबारा बोई गई फसल भी खराब हो गई। उन्होंने बताया कि बीमा कंपनी भी क्लेम कम दे रही है। लगातार दो बार फसल खराब होने से किसानों की आर्थिक स्थिति खराब हो रही परिवार का पालन पोषण करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से बीमा कंपनी से समय से किसानों को क्लेम ओर सरकार पीड़ित किसानों को मुआवजा दे। इस दौरान रामेश्वर प्रसाद, प्रमोद दुबे, जानकी प्रसाद, तुलसीराम आदि किसान मौजूद रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here