झांसी। महादेव ऐप से संचालित सट्टा पर रोक लगाने ओर इसे संचालित करने वाले मुख्य आरोपियों के पीछे अभी ईडी ओर सीबीआई लगी है। इसके बावजूद विदेशों में बैठे महादेव ऐप चलाने वाले माफिया अपने गुर्गों से बुंदेलखंड में सट्टा बुकिंग का कार्य जोरों पर करवा रहे है। ऐसे ही एक सट्टे की बुकिंग की सूचना मिलने पर स्वाट ओर कोतवाली पुलिस टीम पोश कॉलोनी पशुपति नाथ में छापेमारी कर चार लोगों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से लैपटॉप, मोबाइल, वाहन, बैंक पासबुक सहित हजारों की नकदी बरामद कर ली है। शुक्रवार को पुलिस मीडिया सेल से जारी हुई विज्ञप्ति के मुताबिक जनपद में पिछले कई समय से लगातार सूचनाएं मिल रही थी कि महादेव ऐप के माध्यम से सट्टे का कारोबार संचालित किया जा रहा है। इस सूचना पर एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन पर स्वाट टीम ओर थाना शहर कोतवाली पुलिस इन सट्टा माफियाओं पर नकेल कसने के लिए लगी हुई थी। आज तड़के पुलिस टीमों को सूचना मिली कि बड़ागांव गेट बाहर स्थित पशुपति नाथ कॉलोनी में एक फ्लेट में सट्टे की बुकिंग की जा रही है। इस सूचना पर पहुंची पुलिस टीमों ने मुखबिर द्वारा बताए गए फ्लैट में छापेमारी कर चार लोगों को दबोच लिया। पूछताछ में पकड़े गए युवकों ने अपने नाम मोठ के ब्यौरा घाट निवासी सुदीप यादव, नितिन यादव, शंकर जी का मन्दिर बिजौली निवासी मनोज केवट, दतिया गेट बाहर निवासी शिवम यादव, बताए। पुलिस टीम ने इनके कब्जे से एक लैपटॉप, बीस मोबाइल फोन, चौबीस एटीएम कार्ड, सात पास बुक, छ चैक बुक, करें दो वाहन ओर पैंतीस हजार की नकदी बरामद कर ली है। पूछताछ में पकड़े गए युवकों ने बताया कि वह लोग दुबई से संचालित महादेव ऐप के माध्यम से सट्टे की बुकिंग करते है। पुलिस टीम इनके गुर्गों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


