Home उत्तर प्रदेश बीएसए कार्यालय से स्टेनो को विजिलेंस ने दबोचा, भ्रष्टाचार पर चोट

बीएसए कार्यालय से स्टेनो को विजिलेंस ने दबोचा, भ्रष्टाचार पर चोट

25
0

झांसी। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लगातार भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए चलाई जा रही जीरो टॉलरेंस नीति के तहत आज एक बीएसए कार्यालय में तैनात स्टेनो को रिश्वत लेने के आरोप में दबोच लिया।सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शिक्षा विभाग में बीएसए कार्यलय में तैनात स्टेनो पर लगातार लग रहे भ्रष्टाचार के आरोपों पर आज विजिलेंस की टीम ने छापा मारकर स्टेनो सुरेश को दबोच लिया। टीम उसे अपने साथ ले जाकर पूछताछ कर रही है।बताया जा रहा है की विजिलेंस द्वारा गिरफ्तार किए गया बीएसए कार्यालय का स्टेनो सुरेश निवासी पम्प हाउस के पास निवासी पिछले कई दिनों से लहचूरा थाना क्षेत्र निवासी मनोज कुमार जो कुकरगांव में अध्यापक है। उसने आरोप लगाया था कि विद्यालय निरीक्षण के दौरान कुछ गड़बड़ मिलने पर वेतन रोक दिया था जिसका उसने सपष्टि करण दिया था। लेकिन बीएसए का स्टेनो सुरेश बाबू उससे पांच हजार रुपए रिश्वत की मांग कर रहा था। इस शिकायत पर विजिलेंस की टीम ने आज मनोज के साथ कार्यालय पहुंच कर रिश्वत के पांच हजार रूपये लेने वाले आरोपी स्टेनो सुरेश सिंह को रंगेहाथ दबोच लिया। टीम उसे अपने साथ लखनऊ ले गई है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here