झांसी। आज शगुफ्ता डांस स्टूडियो में “दिल हमारा” गाने का टीज़र लॉन्च हुआ और पूरा गाना 20 अक्टूबर को हमारे यूट्यूब चैनल AYR RAPPER पर रिलीज होगा जिसको AYR RAPPER ने ANAYA RECORDS के साथ मिलकर प्रस्तुत किया है इस गाने में मुख्य भूमिका में शगुफ्ता खान , ए. के. श्रीवास्तव , काज़िमा खान , नमिश यादव , मयंक गुप्ता , निशांत यादव आदि हैं । इस गाने का कम्पोजीशन व लिरिक्स AYR RAPPER और TheMOON’GOD ने किया हुआ है साथ ही इसका म्यूजिक भी TheMOON’GOD ने प्रड्यूस किया है । इस गाने के सिंगर ए. के. श्रीवास्तव और AYR RAPPER हैं एवं वीडियो शूट अंकुश दुबे में किया है। गाने को झांसी व दतिया की लोकेशन्स पर शूट किया गया है जिसमे नारायण बाग , एल्डिगो कॉलोनी इत्यादि जगह शामिल हैं । आशा है कि आप लोगो को हमारा गाना “दिल हमारा”की प्रस्तुति पसंद आएगी ।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






