
झांसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दीपावली त्योहार को लेकर दिए गए सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देशों के बाद झांसी जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन एक्टिव हो गया। सोमवार को डीएम रविंद्र कुमार और एसएसपी राजेश एस पुलिस बल के साथ थाना शहर कोतवाली क्षेत्र के बड़ागांव गेट बाहर स्थित आतिशबाजी की दुकानों पर पहुंचे, जहां उन्होंने सभी दुकानों के लाइसेंस चैक किए, भंडारण देखा साथ ही आग जनी बचाव के उपकरण भी किए चैक किए। जिलाधिकारी और एसएसपी ने पटाखा व्यापारियों को सुरक्षा व्यवस्था रखने के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






