Home उत्तर प्रदेश पूर्व दस्यु पर लगा जमीन पर अवैध कब्जा का आरोप, पुलिस ने...

पूर्व दस्यु पर लगा जमीन पर अवैध कब्जा का आरोप, पुलिस ने मौके से जेसीबी जब्त की

20
0

झांसी। अपराध की दुनिया छोड़ राजनीति में कदम रखने वाले पूर्व दस्यु ने रियल स्टेट का कारोबार करना शुरू कर दिया। जिसको लेकर आए दिन उस पर अवैध कब्जे के आरोप लगते है। ऐसा ही एक प्रकरण प्रकाश में आया जहां पुलिस को सूचना मिली की एक पूर्व दस्यु जमीन पर अवैध कब्जा करने के लिए दबंगई के बल पर जेसीबी मशीन चला रहा है। इस सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से जेसीबी जब्त कर दोनो पक्षों को अपने अपने दस्तावेज लेकर थाना में उपस्थित होने का निर्देश दिया है।जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को सीपरी बाजार पुलिस को सूचना मिली की ग्वालियर रक्सा हाईवे के पास पड़ी कीमती जमीन पर पूर्व दस्यु दबंगई के बल पर अवैध कब्जा करने के लिए जेसीबी मशीन चला कर कब्जा कर रहा। इस सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी जब्त कर दोनो पक्ष को अपने अपने दस्तावेज लेकर थाना में उपस्थित होने के निर्देश दिए। वही सीपरी बाजार थाना प्रभारी निरीक्षक देवेश शुक्ला ने बताया की जब तक दोनो पक्ष के दस्तावेज नहीं देखे जा सकते यह नही कहा जा सकता कब्जा कौन कर रहा है। क्योंकि मौके पर दोनो ही पक्ष अपनी अपनी जमीन बता रहे। उनके दस्तावेज मंगवाए गए है जांच के बाद ही पता चलेगा किसकी जमीन है। उन्होंने कहा जो दोषी पाया जायेगा उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here