Home उत्तर प्रदेश ग्रामीण क्षेत्र में रिट्रोफिटिंग के कार्य में तेजी लाए जाने के निर्देश,...

ग्रामीण क्षेत्र में रिट्रोफिटिंग के कार्य में तेजी लाए जाने के निर्देश, जल निगम गति के साथ शत प्रतिशत कार्य पूर्ण करे

22
0

झांसी। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने विकास भवन सभागार में जल जीवन मिशन/जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक की अध्यक्षता करते हुये कहा कि जल जीवन मिशन शासन की उच्च प्राथमिकता में शामिल परियोजना है,जो भी कार्य हैं उन्हें समय सीमा अंतर्गत शत प्रतिशत पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत निर्माणाधीन 10 नग ग्राम समूह पेयजल योजना अंतर्गत यह अंतर विभागीय बैठक है ताकि पेयजल आपूर्ति से सम्बन्धित किसी विभाग को यदि कोई समस्या हो तो उसे आपसी समन्वय स्थापित करते हुए उसका निराकरण किया जा सके। पेयजल से जुड़ी परियोजनाओं एवं कार्यो को किसी भी स्तर पर लम्बित न रखा जाये और उसे समय से पूरा कर लिया जाये। बैठक में जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत निर्माणाधीन 10 नग ग्राम समूह पेयजल योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी परियोजनाएं माह अगस्त तक पूर्ण क्षमता के साथ संचालित किया जाए। उन्होंने इमलौटा ग्राम समूह पेयजल योजना, बरथरी ग्राम समूह पेयजल योजना एवं टेहरका ग्राम समूह पेयजल योजना में 286 ग्रामों में अब तक किसी भी गांव में जलापूर्ति प्रारंभ ना होने पर नाराजगी व्यक्त की और संबंधित कार्यदाई संस्था को श्रमिकों की संख्या बढ़ाते हुए माह जुलाई अंत तक शत-प्रतिशत जलापूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बचावली ग्राम समूह पेयजल योजनातंर्गत 37 ग्रामों के सापेक्ष 31 ग्रामों में, गुलारा ग्राम समूह पेयजल योजनातंर्गत ग्रामों के सापेक्ष 40 ग्रामों में, बुढ़पुरा ग्राम समूह पेयजल योजनातंर्गत 59 ग्रामों के सापेक्ष 45 ग्रामों में,पुरवा ग्राम समूह पेयजल योजनातंर्गत 32 गांव के सापेक्ष 32 ग्रामों में, कुरैछा ग्राम समूह पेयजल योजनातंर्गत 74 ग्रामों के सापेक्ष 34 ग्रामों में तथा बड़वार ग्राम समूह पेयजल योजनातंर्गत 58 ग्रामों के सापेक्ष 56 ग्रामों में पेयजल आपूर्ति प्रारंभ की जा चुकी है। उन्होंने समीक्षा करते हुए कहा कि लगभग 350 गांव में योजनांतर्गत जलापूर्ति अवशेष है। उन्होंने कार्यदाई संस्थाओं को निर्देश दिए कि कार्यों में गति बनाए रखते हुए माह अगस्त तक शत प्रतिशत जलापूर्ति किया जाना सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार द्वारा अनुबन्धित फर्मो के परियोजना प्रबन्धकों को निर्देशित किया कि योजनान्तर्गत सम्मिलित ग्रामों के विद्यालयों में सी.एस.आर. मद से विद्यालयों बच्चों के बैठक की व्यवस्था हेतु आवश्यकतानुसार फर्नीचर की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें साथ ही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि उक्त कार्यवाही पूर्ण करने हेतु योजनाओं में सम्मिलित ग्रामों में स्थित विद्यालयों की सूची अधिशासी अभियन्ता, जल निगम एवं अनुबन्धित फर्म को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। अनुबन्धित फर्मों को निर्देशित किया गया कि योजनान्तर्गत पाइप लाइन बिछाने हेतु खोदी गई सड़कों को अविलम्ब पुर्नस्थापित कराना सुनिश्चित करें, ताकि ग्रामवासियों को अवागमन में किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े तथा योजनाओं पर अतिरिक्त श्रमिक एवं मशीनरी लगाते हुये कार्यो को शीघ्र पूर्ण कराना सुनिश्चित करें, ताकि शासन द्वारा प्राप्त निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुये जनपद के समस्त 08 विकास खण्डों के प्रत्येक घर को “हर घर जल” से लाभान्वित करते हुये पाईप पेयजल से आच्छादित किया जा सकें। बैठक में ग्रामीण क्षेत्र में जल जीवन मिशन के अंतर्गत निर्माणाधीन ग्राम समूह पेयजल योजना की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि समस्त कार्यदायी संस्थाएं पाइप पेयजल योजना पूर्ण होने का प्रमाण पत्र देते हुए सड़कों का अनुरक्षंण किया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने समस्त कार्यदाई संस्थाओं को निर्देश दिए कि जल संयोजन घर के अंदर लगाया जाए। इसके अतिरिक्त उन्होंने गांव में सार्वजनिक भवन पंचायत भवन, विद्यालय, आंगनवाड़ी केंद्र सहित अन्य भवनों में भी जल संयोजन लगाया जाना सुनिश्चित करते हुए कार्य पूर्ण करने का प्रमाण पत्र प्रेषित करें। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे ए के सिंह, डीएफओ एमपी गौतम, अधिशासी अभियंता जल निगम रणविजय सिंह, अधिशाषी अभियंता सिंचाई उमेश कुमार, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, अधिशासी अभियंता विद्युत यांत्रिक सिंचाई विभाग सहित सभी कार्यदाई संस्थाएं व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here