झांसी। कार्यकाल पूरा होने के बावजूद अगले चुनाव न कराए जाने के लिए जानबूझ कर एल्डर्सर कमेटी को चार्ज नहीं सौंपने की शिकायत पर सहायक रजिस्ट्रार फर्म सोसायटीज ने पंद्रह दिवस के अंदर जिला अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों को अपना चार्ज एल्डर कमेटी को सौंप कर चुनाव प्रक्रिया शुरू कराए जाने के निर्देश दिए है। सहायक रजिस्ट्रार झांसी मंडल झांसी आनंद कुमार सिंह ने जिला अधिवक्ता संघ के महामंत्री एडवोकेट छोटेलाल वर्मा को पत्र जारी करते हुए निर्देश दिए है, की जिला अधिवक्ता संघ का चुनाव तय समय अनुसार निर्विवाद हो इसके लिए सभी पदाधिकारियों का कार्यकाल समाप्त हो चुका है। आप को निर्देशित किया जाता है, की पंद्रह दिवस के अंदर अपना चार्ज एल्डर कमेटी को सौंप कर चुनाव प्रक्रिया शुरू कराई जाए। जिससे जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव समय से निर्विवाद संपन्न हो सके। आपको बता दे की यह आदेश शिकायत कर्ता अधिवक्ता संघ के कार्यकारिणी सदस्य बृजेंद्र सिंह और कनिष्ठ उपाध्यक्ष विकास यादव सहित अन्य की शिकायत पर किया गया है। इन्होंने ने शिकायती पत्र में जानबूझ कर चुनाव प्रक्रिया आगे बढ़ाने का आरोप लगाकर कार्यकाल समाप्त होने के बाद भी एल्डर कमेटी को चार्ज न सौंपने का आरोप लगाया था।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






