झांसी। थाना शहर कोतवाली क्षेत्र से गैंगस्टर एक्ट में पुलिस फाइल में फरार चल रहे नत्थू कुशवाह उर्फ नाथूराम को हाई कोर्ट ने फिर एक बार राहत देते हुए जिला प्रशासन को अग्रिम सुनवाई तक आगे की कार्यवाही पर रोक लगा दी है।गोरतलब है की शहर कोतवाली क्षेत्र के उन्नाव गेट बाहर बाहर पंचवटी कॉलोनी निवासी शिव परिवार लोक कल्याण संस्था के केंद्रीय अध्यक्ष रियल स्टेट कारोबारियों नत्थू कुशवाह पर धोखा धडी के मुकदमों के चलते पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही की थी। इस कार्यवाही के बाद से ही नत्थू कुशवाह लगातार फरार चल रहे थे। इस प्रकरण में नत्थू ने खुद को बेकसूर बताते हुए हाई कोर्ट की शरण ली थी। एक बार निचली अदालत में मामला होने पर नत्थू कुशवाह को कुछ दिन की राहत मिली थी। इसी प्रकार मामला हाई कोर्ट में विचाराधीन होने पर हाई कोर्ट ने नत्थू कुशवाह के प्रकरण में जिला प्रशासन को आगे की कार्यवाही करने पर 22=8=2022 तक अगली सुनवाई होने तक रोक लगा दी है। इससे नत्थू कुशवाह को कुछ राहत मिली है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






