झांसी।मकान बेचने के समय तय अनुसार पूर्व का बकाया जमा न कर दबंग पूर्व भवन स्वामी द्वारा उल्टे जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पीड़ित ने कोतवाली में शिकायत की, जहां दबंग के खिलाफ कार्यवाही नहीं होने पर पीड़ित ने एसएसपी से गुहार लगाई है।छोटी मस्जिद के पास तलैया मुहल्ला निवासी रियाज अंसारी पुत्र स्व0 आलम अंसारीने बताया कि उसने 19 अक्टूबर 2022 को वार्ड सं0-32 नन्दन पुरा झाँसी स्थित भवन सं० 716 पड़ोस में ही रहने वाले हाजी मो०कदीर पुत्र मो०शफीक से क्रय किया था। उक्त क्रयशुदा मकान उपरोक्त पर रियाज द्वारा करीब 15 लाख रूपये और खर्च किया गया, जिसका बिजली का बिल तथा गृहकर बकाया होने के कारण वह न तो अपने नाम विद्युत संयोजन ले पा रहा है और न ही भवन उपरोक्त को अपने नाम ट्रांसफर करा पा रहा है, जबकि भवन स्वामी (पूर्व) हाजी मो० कदीर द्वारा भवन का पूर्व बकाया का भुगतान किया जाना तय था। जब रियाज ने हाजीमो० कदीर से बकाया का भुगतान करने को कहा तो पहले तो वह टालता रहा और अब गाली-गलौच मारपीट पर आमादा होकर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। उक्त हाजी मो० कदीर दबंग असरदार व्यक्ति है,जिसका बदमाशों से मेलजोल है ।इस सम्बन्ध में 03 जुलाई 2023 को थाना कोतवाली में शिकायत पर आज तक कोई कार्यवाही न होने से दबंग के हौसले बुलंद है उसका कहना है कि उसकी पहुंच बहुत ऊपर तक होने के कारण चाहे जहाँ शिकायत करे उसका कुछ बिगड़ने वाला नहीं है, उसकी धमकी से चितिंत व परेशान पीड़ित ने एसएसपी से सख्त कार्यवाही की मांग की है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा





