Home उत्तर प्रदेश श्रावक श्राविकाओं ने किए निर्वाण लाडू समर्पित भगवान का अभिषेक, शांतिधारा एवं...

श्रावक श्राविकाओं ने किए निर्वाण लाडू समर्पित भगवान का अभिषेक, शांतिधारा एवं महापूजा की गई

19
0

झाँसी। नगर के शहर क्षेत्र स्थित श्री अतिशयकारी पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन कटरा मन्दिर में मुनिश्री विलोकसागर जी महाराज के मंगल सान्निध्य में जैन दर्शन के प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ का मोक्षकल्याणक महोत्सव श्रद्धा भक्ति पूर्वक मनाया गया।  इस अवसर पर पूज्य मुनिश्री विलोकसागर जी महाराज ने अपनी दिव्यवाणी में धर्मसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जिन्होंने मृत्यु पर सर्वप्रथम विजय पाई वह है ऋषभदेव आदिनाथ भगवान। जहां एक ओर कर्मभूमि के प्रारंभ में राज्य अवस्था में ऋषभदेव ने प्रजा को असि, मसि, कृषि, विद्या, वाणिज्य, शिल्प आदि षट्कर्मों की शिक्षा देकर सृष्टि के संचालन का मार्ग प्रशस्त किया तो वहीं दूसरी ओर जैनेश्वरी दिगम्बर दीक्षा धारण कर श्रमण संस्कृति का प्रवर्तन किया। इस अवसर पर प्रथम निर्वाण लाडू समर्पित करने करने का सौभाग्य श्रीमति ममता – प्रदीप जैन, श्रीमति निकिता – सजल जैन चैनू , द्वितीय निर्वाण लाडू समर्पित करने सौभाग्य श्री दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप, तृतीय निर्वाण लाडू समर्पित करने का सौभाग्य जैन गुदरी महिला मण्डल एवं चतुर्थ निर्वाण लाडू समर्पित करने का सौभाग्य श्री मंगलाचरण महिला मण्डल को प्राप्त हुआ। इसके पूर्व श्रीमति वर्षा जैन के प्रतिनिधि के रूप में सौरभ जैन सर्वज्ञ एवं हितांत विनोद जैन, खुशाल जैन, कमलेश जैन, नरेश जैन मल्लन, अर्पित जैन आदि ने इंद्रों की भूमिका में श्रीजी का महामस्तकाभिषेक किया। बोली के माध्यम से शांतिधारा कराने का सौभाग्य श्रीमति वर्षा जैन, दीप्ति जैन, सुमन जैन को प्राप्त हुआ। इस अवसर पर समाजश्रेष्ठी रमेशचंद जैन अछरौनी, डॉ प्रमोद जैन, जिनेन्द्र सर्राफ, रविन्द्र जैन रेल्वे, दिनेश जैन डीके, मनीष जैन चंदेरी, अखिल जैन, नीलेश जैन सागर गेट, विनोद जैन ठेकेदार, प्रमोद जैन वैरायटी, अखिल जैन पिंटू, आलोक जैन विश्वपरिवार, अमित जैन छोटू, प्रमोद जैन बब्बा, शरद जैन, श्रीमति सुषमा जैन, सुधा सर्राफ, संगीता जैन, अर्चना जैन, अंजू जैन, ममता जैन, दीपाली सिंघई, रूपम जैन, पिंकी जैन, सुनीता जैन, मधु जैन, सविता जैन, राखी जैन, रानी जैन, ममता जैन बबली, लक्ष्मी जैन, पूनम जैन, उषा जैन, सीमा नायक, कविता जैन सहित हजारों श्रद्धालुओं ने भगवान की पूजा अर्चना कर अर्घ्य समर्पित किए। श्रीमति मेघा सिंघई एवं दीक्षा जैन ने संगीत के स्वर लहरियों के साथ पूजन सम्पन्न कराई। कार्यक्रम का संचालन सौरभ जैन सर्वज्ञ एवं आभार खुशाल जैन एवं कमलेश जैन ने व्यक्त किया।*गुरुवार 30 जनवरी को होगा पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव के मुख्य पात्रों का चयन*युवा समाजसेवी सौरभ जैन सर्वज्ञ ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार 30 जनवरी को शहर क्षेत्र स्थित कटरा जैन मंदिर के बाहर भव्य पांडाल में आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज की महापूजा एवं पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव (विश्वशांति महायज्ञ ) के मुख्य पात्रों का चयन किया जाएगा।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here