Home उत्तर प्रदेश जनपद में एक हजार से अधिक प्रतिमाएं स्थापित होंगी, पुलिस प्रशासन से...

जनपद में एक हजार से अधिक प्रतिमाएं स्थापित होंगी, पुलिस प्रशासन से ज्यादा जिम्मेदारी आयोजको की होगी

24
0

झांसी। नव दुर्गा उत्सव शुभारंभ के एक दिन पूर्व जिला प्रशासन व पुलिस ने प्रतिमा स्थापित करने वाले और धर्मगुरुओं तथा हिन्दू संगठनों सहित व्यापारियों के साथ समीक्षा की। समीक्षा में पर्व के दौरान शांति व्यवस्था सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में जनता का सहयोग मांगा। साथ ही निर्देश दिए गए की प्रतिमा स्थापना से लेकर विसर्जन तक जितनी जिम्मेदारी पुलिस की है उतनी जिम्मेदारी प्रतिमा स्थापित करने वाले आयोजकों की होगी। जनपद में एक हजार पचास से अधिक प्रतिमाएं स्थापित की जा रही है।रविवार को विकास भवन सभागार में आयोजित शांति समिति की समीक्षा में जिलाधिकारी रविंद्र कुमार और एसएसपी राजेश एस ने समीक्षा में मौजूद व्यापारियों धर्म गुरुओं, हिंदू संगठनों और प्रतिमा स्थापित करने वाले तथा संभ्रांत नागरिकों से अपील की है की जनपद में एक हजार पचास प्रतिमाएं दुर्गा जी की स्थापित की जानी है। इस दौरान पुलिस प्रशासन के अलावा प्रतिमा स्थापित करने वाले आयोजक भी अपनी जिम्मेदारी लेंगे। आयोजक प्रतिमा स्थापना से लेकर प्रतिमा विसर्जन तक खुद जिम्मेदारी संभालेंगे। मंदिर पंडालों में छेड़खानी जैसी या कोई अप्रिय घटना न घटे साथ ही लगने वाले मेले तथा अन्य होने वाले आयोजनों में आयोजक सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का जिला प्रशासन के निर्देशों का पालन करते हुए रात दस बजे के बाद तेज ध्वनि के आवाज वाले डीजे नही बजाएंगे। साथ ही तेज आवाज वाले पटाखे नही बजाएंगे। साथ ही उन्होंने निर्देश दिए की प्रतिमाएं नई नही रखी रहेंगी तथा विवादित स्थानों पर भी प्रतिमा स्थापित नही की जाएगी। जिला व पुलिस प्रशासन ने सभी से अपील की है की वह पुलिस और जिला प्रशासन का सहयोग करें। इस दौरान समीक्षा में जनपद के समस्त थानेदार, सीओ, चौकी प्रभारी तथा प्रतिमाएं स्थापित करने वालों के साथ हिंदू संगठन के नेता, व्यापारी, संभ्रांत नागरिक, मुस्लिम धर्म गुरु, आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here