Home उत्तर प्रदेश हेलमेट घर पर नहीं ,सर पर हो : दीपक सिंह

हेलमेट घर पर नहीं ,सर पर हो : दीपक सिंह

27
0

झांसी। शासन के आदेशानुसार संभागीय परिवहन विभाग झांसी द्वारा आज दिनांक 13-1- 2023 को सड़क सुरक्षा माह 2023 के क्रम में सीपरी बाजार झांसी स्थित आर्य कन्या डिग्री कॉलेज के प्रांगण में सड़क सुरक्षा जागरूकता पर महाविद्यालय की छात्राओं को शपथ दिलाई गई कि वह स्वयं तो सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करें ही साथ ही अपने परिवार ,पड़ोस व समाज को भी जागरूक करें ,उक्त शपथ संभागीय परिवहन विभाग से आए यात्री कर अधिकारी दीपक सिंह द्वारा दिलाई गई उन्होंने छात्राओं को विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से सड़क सुरक्षा के नियमों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी , तत्पश्चात कार्यक्रम संयोजक ,सड़क सुरक्षा समिति की सदस्य सुश्री प्रगति शर्मा ने कहा,” कि चालान के डर से नहीं यमराज के डर से नियमों का पालन अवश्य करें ,और हेलमेट घर पर नहीं सर पर होना चाहिए ।अध्यक्षता कर रही प्राचार्य डॉ अलका नायक ने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा,” कि एक शिक्षित छात्रा कई लोगों को शिक्षित कर सकती है अतः आप सभी यहां से जो भी सड़क सुरक्षा के नियम बताए गए हैं उस पर स्वयं भी अमल करें दूसरों तक भी प्रसारित करें , उक्त अवसर पर सड़क सुरक्षा समिति की सदस्य दीप शिखा शर्मा, बालकवि निष्कर्ष शर्मा, महाविद्यालय से डॉ कल्पना निरंजन ,चीफ प्रॉक्टर स्वाति भदौरिया ,अपर्णा चौबे ,पुष्पा वर्मा ,डॉ शारदा सिंह आदि प्रवक्ता गण व बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं,कार्यक्रम का संचालन सुश्री प्रगति शर्मा द्वारा तथा आभार महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अलका नायक ने व्यक्त किया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here