झांसी। पैतृक मकान पर अवैध रूप से कब्जा कर कैफे बनाकर उसने देह व्यापार कराने का आरोप लगाते हुए पीड़ित ने तहसील दिवस सहित कई स्थानों पर शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।सीपरी बाजार के सतीश नगर निवासी शिव शंकर मिश्रा ने बीते दिनों तहसील दिवस में दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया था कि सीपरी बाजार क्षेत्र में उसके पैतृक मकान पर कुछ दबंग कई वर्षो से कब्जा किए हुए है। उसने आरोप लगाया है कि अब दबंगों ने उसमे एक कैफे खोल लिया और अब वह कैफे की आड़ में उसमे देह व्यापार कराने का काम कर रहे। उसका आरोप है कि कैफे में युवक नाबालिग युवतियों को लाकर उनके साथ कैफे में बनी केबिनों में गलत काम करते है। शिव शंकर ने बताया कि तहसील दिवस के अलावा वह कई जगह इस अवैध कारोबार की शिकायत कर चुका है। लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। उसने बताया कि विपक्षी अब उसे शिकायत करने पर षड्यंत्र के तहत झूठा आरोप लगाने का प्रयास कर रहे है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






