झांसी। झांसी ललितपुर हाईवे पर आज सुबह एक टैंकर में अचानक आग लग गई। आग इतनी भयानक हो गई कि वहां अफरा तफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ओर फायर बिग्रेड ने किसी प्रकार आग पर काबू पाया। जानकारी के मुताबिक टैंकर क्रमांक आरजे 32 जीबी 4187 नोएडा से बेंगलूर रिवर्स असमोसिस लेकर जा रहा था। जैसे ही वह झांसी से ललितपुर हाईवे पर ग्राम सुजवाह के पास पहुंचा तभी शॉर्ट सर्किट होने से उसमे आग लग गई। आग धीरे धीरे काफी भयंकर फ़ैल गई। किसी प्रकार चालक और क्लीनर ने भाग कर जान बचाई। राजमार्ग पर टैंकर में आग देख वहां भगदड़ मच गई। घटना की सूचना मिलते ही रक्सा पुलिस ओर फायर बिग्रेड पहुंची। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






