झांसी। सहारा और अन्य चिट फंड कंपनी में लाखों करोड़ो रुपए गवाने के बाद ठगी के शिकार हुए हजारों लोग सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करते हुए अपने रूपयो को वापस दिलाए जाने की मांग प्रशासन से कर रहे है।गुरुवार को इलाईट चौराहे पर जनपद झांसी के हजारों लोग सड़क पर कड़कड़ाती ठंड में बैठ कर प्रदर्शन करते हुए अपने रूपयो को वापस दिलाए जाने की मांग कर रहे है। उनकी मांग है, की सहारा सहित कई चिट फंड कंपनी ने आम जन लोगों को दोगुना पैसा देने का लालच देकर जीवन भर की जमा पूंजी ले ली और उसके बाद यह कम्पनी फरार हो गई। जिससे जमाकर्ताओं की आर्थिक स्थिति खराब हो रही है। लोग भुखमरी की कगार पर आ खड़े हुए है। कईयों बार जिला प्रशासन से मांग की गई की इन कंपनियों की संपत्तियों को नीलाम करके जनता के पैसे लौटाए जाए। लेकिन कोई सुनने वाला नहीं। आज हजारों की संख्या में लोग एकत्रित होकर प्रदर्शन कर कमिश्नरी पहुंच कर ज्ञापन देकर अपना रूपया वापस दिलाए जाने की मांग करेंगे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






