Home उत्तर प्रदेश हीरामन धाम पर हुआ बुंदेलखंड गोटिया समाज सम्मेलन

हीरामन धाम पर हुआ बुंदेलखंड गोटिया समाज सम्मेलन

25
0

झांसी। हीरामन धाम पर बुंदेलखंड गोटिया समाज सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें बुंदेलखंड के सैकड़ों गोटिया शामिल हुए। कार्यक्रम में गोट गायन के साथ कलयुग के अवतारी पत्रिका का विमोचन एवं भंडारा किया गया। हीरामन धाम पर आए श्रद्धालुओं ने प्रसाद एवं हीरामन बाबा का आशीर्वाद ग्रहण किया।महानगर के शांतिकुंज कॉलोनी स्थित हीरामन धाम पर बुंदेलखंड गोटिया समाज का आयोजन किया गया। जिसमें बुंदेलखंड के सैकड़ो गोटिया, ढकेरे, पुजारी, भगत शामिल हुए। कार्यक्रम में कलयुग के अवतारी पत्रिका का विमोचन सीनियर एडवोकेट घनश्याम कुशवाहा ने किया। पत्रिका के संपादक उदय नारायण कुशवाहा ने बताया कि इस पत्रिका में बुंदेलखंड के लोक देवताओं की कथा एवं गोटिया, ढकेरे, भगत और उनके पुजारियों की जानकारी को समाहित किया गया है। जिसका उद्देश्य बुंदेलखंड के लोक देवताओं की प्राचीन परंपरा को कायम रखना है। इसके साथ ही धाम पर विशाल भंडारा किया गया। जिसमें दरबार में आए सैकड़ो श्रद्धालुओं ने प्रसाद एवं हीरामन बाबा का आशीर्वाद ग्रहण किया। इस मौके पर राम सेवक भगत जी, रविंद्र कुरेले, राजू गोटिया, सुरेश भगत जी, कल्यान भगत जी, कल्लू भगत जी प्रभु दयाल गोटिया, भूरे यादव, राजा लल्ला, अरविंद पाल, किशन लाल केवट आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here