झांसी। धार्मिक स्थल लक्ष्मी नारायण मंदिर के पास से मास मदिरा की दुकान हटाने का विरोध करते हुए राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। गुरुवार को राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के तत्वावधान राष्ट्रीय सचिव एवं बुंदेलखंड प्रभारी पंडित श्यामाकांत चौबे, बुंदेलखंड अध्यक्ष पंडित प्रशांत रिछारिया के नेतृत्व में ब्राह्मण समाज ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए मांग करते हुए बताया कि भगवान परशुराम चौक ओर रेलवे स्टेशन जाने वाले मार्ग पर स्थित प्राचीन भगवान लक्ष्मी नारायण मंदिर के पास मास, मदिरा की दुकान खुली हुई है। इस कारण मंदिर प्रांगण की वायु दूषित होती है, ओर मंदिरों में आने वाले दर्शनार्थियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि देर शाम होते ही वहां शराब पीकर लोग नशे में मंदिर आने जाने वाले लोगों से अभद्र व्यवहार और लड़ाई झगड़ा करते है। साथ ही शराबी लोग वाहनों को आड़ा तिरछा खड़ा कर देते है जिससे वहां कई घंटों तक जाम की स्थिति बनी रहती है। उन्होंने जिलाधिकारी से मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द मदिरा और मास की दुकानों का संचालन बंद कराया जाए। इस दौरान धीरज मिश्रा, अंशुल तिवारी, कमलेश मिश्रा, अखिलेश महाराज, गगन मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






