झांसी। मन अगर जुनून हो और हौसला बढ़ाने वाला सहयोग मिल जाए तो कोई भी दीवार हो या जेल की सलाखें उस जुनून के आगे असफल साबित होती है। कुछ यही कर दिखाया झांसी जिला कारागार में पोस्को एक्ट के मामले बंद युवक ने। उसने जेल में रहते हुए अपनी पढ़ाई लिखाई जेल प्रशासन के सहयोग से पूरी की ओर इंटर की परीक्षा पास कर वह प्रथम आ गया। जेल अधीक्षक ने जानकारी देने हुए बताया कि जिला झांसी के मोठ निवासी निर्मल वर्मा झांसी जेल में पोस्को एक्ट के मामले में बंद है। वह जिस समय जेल आया था वह पढ़ाई कर रहा था। जेल प्रशासन द्वारा उसे पढ़ाई से वंचित न करते हुए उसका सहयोग किया गया ओर वर्ष 2024=2025 प्रयागराज बोर्ड परीक्षा में उसने इंटर की परीक्षा दी। जिसका शुक्रवार को रिजल्ट घोषित हुआ जिसमें निर्मल ने प्रथम स्थान अपने स्कूल में पाया। इसकी जानकारी मिलने के बाद उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






