झांसी। यूपी रोडवेज बस का लाखों रुपया केश जमा करने से मना करने वाली बैंक से यूपी रोडवेज कर्मचारी काफी परेशान है। आए दिन यह बैंक के कर्मचारी यूपी रोडवेज बस कर्मचारियों को लौटा दिया जाता है। ऐसे में कैश वापस ले जाते हुए हो सकती है कोई भी बड़ी घटना।जानकारी के मुताबिक सोमवार को यूपी रोडवेज हसारी डिपो के केशियर राजेश दुबे सिक्योरिटी गार्ड योगेंद्र परमार के साथ यूपी रोडवेज का 21 लाख 83 हजार 807 रुपया सरकारी खजाने ने जमा करने कचहरी चौराहा स्थित आईसीआईसीआई बैंक गए थे। लेकिन वहां के मेनेजर ने उन्हे यह कह कर वापस कर दिया की उनकी बैंक पचास ओर सौ के नोट नही लेती। सुबह ग्यारह बजे से डिपो केशियर दोपहर तीन बजे तक खड़ा रहा लेकिन किसी ने उसका कैश जमा नही किया। डिपो केशियर राजेश ने आरोप लगाया है की डिपो में छोटे बड़े सभी नोट आते है सरकारी रकम है यह इसके बावजूद यह आईसीआईसीआई बैंक हमेशा उनका कैश जमा नही करते लाखो का कैश लेकर वह लोग इधर उधर भटकते रहते है। ऐसे में कोई अप्रिय घटना हो जाए तो कौन जिम्मेदार होगा। डिपो केशियर ने बताया पूर्व में जिलाधिकारी से शिकायत करने के बाद इन्होंने सरकारी पैसा जमा किया था लेकिन अब यह दोबारा वही हरकत करने लगे है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






