झांसी। बटाई पर खेत देना एक महिला को महंगा पड़ गया। विपक्षियों ने उसकी जमीन पर कब्जा कर लिया जब उसने विरोध किया तो दबंगों ने उनकी मारपीट कर दी। घटना की पीड़ित महिला ने पुलिस से शिकायत कर दी है। जानकारी के मुताबिक सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम लकारा निवासी श्रीमती सर्वेश ने पुलिस को सूचना देते हुए बताया कि उसका खेत पड़ा हुआ था। परिवार ने बच्चे छोटे होने पर उसने खेत को अपने रिश्तेदारों को बताई पर दे दिया था। लेकिन अब उनकी नीयत खराब हो गई अब वह लोग खेत पर जाने पर धमकियां देते है। महिला ने पुलिस को बताया कि गत रोज उसने विपक्षियों से खेत पर कब्जा करने का विरोध किया तो दबंग उसे गाली गलौज करने लगे और देर रात असलाह से लैस होकर घर आए और उसकी व पुत्र की मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। पीड़िता ने पुलिस से कार्यवाही की मांग की है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






