Home उत्तर प्रदेश मुकदमों के जल्द निस्तारण के साथ ही उचित पैरवी जरूरी- ए0के0 एन्टोनी...

मुकदमों के जल्द निस्तारण के साथ ही उचित पैरवी जरूरी- ए0के0 एन्टोनी अपर पुलिस महानिदेशक अपराध शाखा अपराध अनुसंधान विभाग उ0प्र0 ने दिए निर्देश

25
0

झांसी। मंगलवार को अपर पुलिसमहानिदेशक अपराध शाखा अपराध अनुसंधान विभाग उ0प्र0 एलबी एन्टोनी देव कुमार ने पुलिस लाइन सभागार में अपराह्न जनपद के विभिन्न न्यायालयों में विचाराधीन 25 वादों की समीक्षा कर मुकदमोंके जल्द से जल्द निस्तारण के साथ ही उचित पैरवी कियेजाने के भी दिशा निर्देश दिये। इस मौके पर जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी मृदुलकान्त श्रीवास्तव, संयुक्त निदेशक अभियोजन जोगेन्द्र सिंह बघेल, एस0पी0ओ0 झांसी एन0पी0 सिंह, एस०पी०ओ०(सी0बी0सी0 आई0डी) नागेश कुमार दीक्षित, एस0पी0 सिटी विवेक त्रिपाठी व एस0पी0 देहात नेपाल सिंह आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here