झांसी। सिरफिरे आशिक ने दिन दहाड़े युवती के घर में घुस गया और उसे व उसके परिजनों को धमकी देते हुए बोला अगर तुम मेरी नही हुई तो किसी ओर की भी नही होने दूंगा। तबाह कर दूंगा जिंदगी तेजाब से जला दूंगा चेहरा। सिरफिरे आशिक की इन धमकियों को सुनकर आस पास के मौके पर आए और उसे पकड़ कर उसकी जमकर धुनाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर लिया है।जानकारी के मुताबिक शहर कोतवाली कोतवाली क्षेत्र के बड़ागांव गेट बाहर निवासी युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया की उसका विवाह उसकी मर्जी से परिजनों ने ग्वालियर में तय कर दिया है। दी माह बाद उसकी शादी है। लेकिन खुशीपुरा दफ्तरी कुआ के पास रहने वाला युवक चंदन वर्मा आए दिन उसे तंग करता है और उसकी ससुराल में फोन करके शादी न तोड़ने पर तरह तरह की धमकियां देता है। युवती का आरोप है की आज चंदन वर्मा दोपहर को उसके घर में घुस आया और उसे व परिजनों को धमकी देते हुए बोला की शादी होगी तो मुझसे होगी अगर कही और शादी की तो सब कुछ बरबाद कर दूंगा। हत्या कर दूंगा बारात लाने वाले की युवती का तेजाब डालकर चेहरा जलाकर उसे किसी के लायक नही छोडूंगा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






