Home उत्तर प्रदेश पांच रुपए का नमकीन और पांच सौ का नोट बना नरेंद्र की...

पांच रुपए का नमकीन और पांच सौ का नोट बना नरेंद्र की हत्या का कारण, आरोपी किशोर गिरफ्तार

23
0

झांसी। सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के बूढ़ा गांव में दिनदहाड़े गत दिवस हुई गोली मारकर नरेंद्र कुशवाह की हत्या के मममले में पुलिस ने आरोपी किशोर को गिरफ्तार कर उसे बाल संरक्षण ग्रह भेज दिया है।गुरुवार को सीपरी बाजार थाना में एसपी सिटी ने जानकारी देते हुए बताया की मेंहदी बाग निवासी नरेंद्र कुशवाह जो सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम बूढ़ा में ठेला लगाकर समान बेचता था। उसकी 26 फरवरी को दिन दहाड़े हत्या कर दी गई थी। उन्होंने बताया की हत्या का कारण पांच सौ रुपए में पांच रुपए का नमकीन खरीदने पर खुल्ले पैसे न होने का कारण बना। उन्होंने बताया की हत्या आरोपी ने पांच का नोट देकर पांच रुपए का नरेंद्र से नमकीन खरीदा। खुल्ले पैसे न होने पर दोनो में विवाद हो गया। इस पर नरेंद्र ने किशोर आरोपी को थप्पड़ मार दिया। किशोर ने अपने आप को अपमानित समझ कर घर पहुंचा और बंदूक लाकर नरेंद्र को गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी किशोर को गिरफ्तार कर बाल संरक्षण ग्रह जिला ललितपुर भेज दिया है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here