झांसी। पाल कॉलोनी व्यापार मंडल व्यापारी नेता संजय पटवारी के नेतृत्व में आज जिलाधिकारी से मिला। उन्होंने ज्ञापन सौंपते हुए राष्ट्र ध्वज का सम्मान बरकरार रखने की मांग की।व्यापारी नेता संजय पटवारी, पाल कॉलोनी व्यापार मंडल के अध्यक्ष शकील खान के नेतृत्व में दर्जनों व्यापारियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए बताया की आजादी का अमृत महोत्सव और स्वतंत्रता दिवस को झांसी वासियों ने एक ऐतिहासिक दिन की तरह मनाया और सभी ने राष्ट्र ध्वज को फहराया है। उन्होंने ज्ञापन में जिला प्रशासन से मांग की है की राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा हमारी आन बान शान है, यह हमेशा बरकरार रहे इसलिए अब राष्ट्रीय ध्वज जो लगे हुए वह उनका गलत तरीके से अपमान हो रहा है। जिला प्रशासन एक जनता से आव्हान करे की राष्ट्रीय ध्वज को उसी प्रकार सभी लोग सामन पूर्वक उतार ले ताकि उसका अपमान न हो। वही व्यापार मंडल ने स्वतंत्रता दिवस और आज़ादी का अमृत महोत्सव को ऐतिहासिक बनाने में जिला व पुलिस प्रशासन ने जो योगदान दिया उसकी सराहना करते हुए धन्यवाद दिया।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






