
झांसी। 19 अगस्त विश्व फोटो ग्राफी दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इसी क्रम में झांसी मीडिया क्लब के तत्वावधान में आयोजित किए गए सम्मान समारोह में प्रेस फोटो ग्राफर को समानित किया गया।शुक्रवार को झांसी मीडिया क्लब के तत्वावधान में मीडिया क्लब के अध्यक्ष मुकेश वर्मा के नेतृत्व में विश्व फोटो ग्राफी दिवस पर सम्मान समारोह का कार्यक्रम इलाईट चौराहा स्थित अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी पार्क में आयोजित किया गया।

सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि सदर विधायक रवि शर्मा ने प्रेस फोटो ग्राफर प्रभात साहनी, नंदकिशोर, रानू साहू, प्रदीप कुमार, आशीष दुबे, अख्तर खान, विजय कुशवाह, धर्मेंद्र लांबा को शॉल श्री फल भेंट कर पगड़ी पहना कर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सम्मान समारोह के पूर्व सभी ने पत्रकार जगत के पुरोधा गणेश शंकर विद्यार्थी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि विधायक रवि शर्मा का पत्रकार रिपु सूदन नामदेव, शशांक त्रिपाठी, शकील अली हासमी, रवि शर्मा, रामकुमार साहू, विष्णु दुबे, कुंदन सोलंकी ने हार माला पहना कर उनका स्वागत किया। इस दौरान पत्रकार राजेश चोरसिया, भूपेंद्र रायकवार, बृजेश साहू, धीरज शिवहरे, अमित रावत, रोहित झा, कलाम कुरैशी, राकेश शर्मा, पंकज भारती, राहुल अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, राहुल कोस्टा, राहुल उपाध्याय, मुकेश तिवारी, बबलू रमैया आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा








