
झांसी। रविवार को चल लेखपाल भर्ती परीक्षा में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी और एसएसपी पुलिस प्रशासन की टीम के साथ लगातार परीक्षा केंद्रों पर भ्रमण कर निष्पक्ष शांति पूर्ण परिक्षा कराने में लगे हुए है। साथ ही सीसीटीवी कैमरे से भी नजर रख रहे है। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था में केंद्रो पर तैनात पुलिस बल को मुस्तैदी से नजर रखने के निर्देश दिए गए। 31-07-2022 को जनपद में आयोजित लेखपाल भर्ती परीक्षा के दौरान जिलाधिकारी झाँसी रविन्द्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी शिवहरी मीना ने विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण किया गया तथा परीक्षा केन्द्रों में लगे सीसीटीवी एवं अन्य सुरक्षा व्यवस्था सम्बंधित तैयारियों का निरीक्षण किया गया। परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा व्यवस्था ड्यूटी में तैनात पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण को सुरक्षा व्यवस्था सम्बन्धी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






