Home उत्तर प्रदेश टापू में फसे लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए जिला प्रशासन के...

टापू में फसे लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए जिला प्रशासन के प्रयास तेज सेना, एनडीआरएफ और हेलीकॉप्टर से होगा रेस्क्यू

28
0

झांसी। जनपद झांसी के पारीछा बांध में दो टापू में स्थानीय नागरिक (ग्रामीण) फंसे हुए हैं, जिस के संबंध में जिलाधिकारी ने अवगत कराते हुए बताया कि टापू पर फंसे ग्रामीणों को सुरक्षित निकाला जाएगा।
उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं देर रात एसडीआरएफ टीम आई उसने टापू पर फंसे 04 ग्रामीणों को रेस्क्यू करने का प्रयास किया परंतु वह सफल नहीं हो सकी। अब जल्द ही एनडीआरएफ की टीम मुरैना से पहुंचने वाली है जो उक्त स्थानीय ग्रामीणों का सफल रेस्क्यू करेगी।
जिलाधिकारी ने अवगत कराते हुए बताया कि टापू पर पानी का तेज बहाव होने के बाद भी पानी उन तक नहीं पहुंच रहा है वह सभी सुरक्षित हैं उन्होंने कहा कि झांसी आर्मी से बात हुई है वह जल्द ही हेलीकॉप्टर के माध्यम से उन्हें भोजन उपलब्ध कराएंगे ताकि उनका जीवन सुरक्षित रहे। उन्होंने बताया कि आर्मी के पास उपलब्ध हेलीकॉप्टर के माध्यम से ऐसे लोगों को लिफ्ट नहीं किया जा सकता है, ग्वालियर सेना से बात की जा रही है जल्द ही उन्हें सुरक्षित निकाले जाने की लिए हेलीकॉप्टर की व्यवस्था कर ली जाएगी।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here