झांसी। जिला कारागार से न्यायालय पेशी पर लाया गया मुलजिम शुक्रवार को न्यायालय से पुलिस कस्टडी से चकमा देकर फरार हो गया था। जिसे आज पकड़ लिया गया। फिलहाल इसकी पुष्टि कोई नही कर रहा।खबर सूत्रों है की प्रेमनगर थाना क्षेत्र निवासी हीरा गैंगस्टर में जिला कारागार में निरुद्ध था। शुक्रवार को उसकी गैंगस्टर कोर्ट में पेशी थी। पेशी के लिए जिला कारगार से उसे न्यायालय ले जाया जा रहा था। तभी वह पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया था। सूत्र बताते है की उसे आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार की दोपहर शोशल मीडिया पर वायरल हुए एक आरोपी का कचहरी से भागते हुए वीडियो में उसे सिपाही पकड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। सूत्र बताते है की यह वही आरोपी है। फिलहाल इस प्रकरण में पुलिस लाइन में कोतवाली पुलिस की आयोजित की गई पत्रकार वार्ता में पुलिस अफसरों से काफी जानकारी ली गई लेकिन उन्होंने कुछ बताने से इंकार कर दिया। इन घटनाओं की किसी पुलिस अफसर ने पुष्टि नहीं की।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






