Home उत्तर प्रदेश एसएसपी की बड़ी कार्यवाही थाना परिसर में तमंचे पर डिस्को कर रहा...

एसएसपी की बड़ी कार्यवाही थाना परिसर में तमंचे पर डिस्को कर रहा सिपाही कुलदीप और महिला सिपाही से अभद्रता, लूट प्रकरण में सिपाही अमित नोकरी से बर्खास्त

22
0

झांसी। एसएसपी ने बड़ी कार्यवाही करते हुए दो पुलिस कर्मियों को बर्खास्त कर दिया है। मामला बीते दिनों थाना सदर बाजार में आयोजित रिटायर्ड मेंत पार्टी के दौरान डीजे पर चल रहे गाने तमंचे पर डिस्को कर अपनी लाइसेंसी पिस्टल हवा में लहरा कर हवाई करने करने के मामले में सिपाही कुलदीप सिंह यादव तथा डायल 112 में तैनात सिपाही अमित को जांच के दौरान जांच रिपोर्ट के आधार पर नोकरी से बर्खास्त कर दिया है।जानकारी के मुताबिक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी शिवहरी मीना द्वारा थाना सदर बाजार से सम्बंधित प्रकरण में थाना परिसर में डी.जे. पर ड्रांस के दौरान अपनी लाइसेंसी पिस्टल को हवा में लहराकर हर्ष फायर करना जिससे कोई भी अप्रिय घटना घटित हो सकती थी उक्त कृत्य का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने से आमजन मानस में पुलिस की छवि धूमिल हुयी है । वायरल वीडियो की प्राम्भिक जाँच से दोषी पाए जाने पर निलम्वित आरक्षी 1532 ना०पु० कुलदीप सिंह के विरुद्ध थाना सदर बाजार पर सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत कराया गया तथा विस्तृत जाँच करायी गयी एवं इनका कृत्य पुलिस जैसे अनुशासित बल की छवि धूमिल करने तथा नैतिक अधमता के कारण तत्काल प्रभाव से पुलिस सेवा से पदच्युत(बर्खास्त) किया गया है । इसी प्रकार UP-112 झाँसी में तैनात निलंबित आरक्षी 1732 ना०पु० अमित कुमार के द्वारा अवकाश के दौरान शराब का सेवन करके बर्दीधारी महिला आरक्षी के साथ छेड़खानी, अश्लील हरकतें, गंदे कमेंट्स करना तथा लूट जैसी घटना कारित की गयी जिसके सम्बन्ध में थाना दिवियापुर जनपद औरैया पर सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया है । इनके इस कृत्य से पुलिस जैसे अनुशासित बल की आमजन मानस में छवि धूमिल हुयी है जिसपर इन्हें तत्काल प्रभाव से पुलिस सेवा से पदच्युत(बर्खास्त) किया गया है ।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here