Home Uncategorized मसीहा गंज चौकी ने महज सूचना मिलने के दो घंटे बरामद किया...

मसीहा गंज चौकी ने महज सूचना मिलने के दो घंटे बरामद किया मंदिर से चोरी गया माल

26
0

झांसी। पुलिस अगर सूचना पर सक्रियता दिखाए तो कई मामले ऐसे है जो मिनटों में खुल सकते है। जैसे आज मसीहा गंज चौकी पुलिस ने मंदिर पर हुई चोरी की घटना का सूचना मिलते ही चंद मिनटों में खुलासा करते हुए माल बरामद कर लिया।मामला सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के मुरारी नगर में स्थित शक्ति गणेश मंदिर के पुजारी हरीश चंद्र ने पुलिस को सूचना देते हुए बताया की देर रात चोर मंदिर से अष्टधातु के शेषनाग और घंटा तथा खाने की हजारों कीमत की सामग्री चोरी कर ले गए। सूचना मिलते ही मसीहा गंज चौकी प्रभारी दिलीप मिश्र और उनकी टीम ने घटना स्थल पहुंच कर जांच पड़ताल करते हुए तत्काल चोरी हुए अष्टधातु के शेषनाग और मंदिर का घंटा बरामद कर लिया। चंद मिनटों में हुई चोरी के खुलासे से लोग पुलिस के इस सराहनीय कार्य की प्रसंशा कर रहे है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here