Home उत्तर प्रदेश सहकारी वसूली में अच्छा काम करने वाले अमीनो को सीडीओ द्वारा किया...

सहकारी वसूली में अच्छा काम करने वाले अमीनो को सीडीओ द्वारा किया गया सम्मानित

20
0

झांसी। सहकारी बकाये की वसूली में अच्छा कार्य करने वाले सहकारिता विभाग के अमीनो को मुख्य विकास अधिकारी शैलेष कुमार द्वारा सम्मानित किया गया है। सहकारिता विभाग द्वारा वर्तमान वर्ष में वसूली में अच्छा कार्य करने वाले दो अमीनो भगोले प्रसाद एवं सतीेश शर्मा को मुख्य विकास अधिकारी शैलेष कुमार से सम्मानित कराया गया है ताकि अन्य सहकारी कार्मिक भी इससे प्रेरणा लेकर वसूली में अच्छा कार्य करें। वर्तमान में सहकारिता विभाग द्वारा जनपद में संघन वसूली अभियान चलाया जा रहा है।सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता झांसी ने अवगत कराया है कि जनपद में समितियों का 32 करोड एवं भूमि विकास बैक का 40 करोड बकाया वसूली हेतु लम्बित है तथा इस बकाये की वसूली की जिम्मेदारी सहकारी कुर्क अमीनो पर है। सहकारिता विभाग द्वारा सभी बकायेदारो को साइटेशन एवं वारंट जारी करायेे गये है तथा सभी बकायेदारो से संद्यन सम्पर्क करते हुये वसूली के प्रयास किये जा रहे है। सहकारिता में वसूली का अत्यधिक महत्व है क्योकि वसूली न होने की स्थिति में वित्तीय तरलता प्रभावित होती है। जिससे सहकारी समिति के सदस्यो को नया ऋण दिया जाना एवं नये सहकारी सदस्य बनाया जाना सम्भव नही हो पाता जिससे जमीनी स्तर पर सहकारिता आन्दोलन कमजोर होता है। इसी क्रम में विभाग द्वारा निरन्तर वसूली की समीक्षा की जा रही है जिससे चलते कुछ समय पूर्व 5 निष्क्रिय अमीनो की सेवाये समाप्त करायी गयी थी।सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि भविष्य में भी वसूली में ढिलाई बरतने वाले कर्मचारियों पर कडी कार्यवाही की जायेगी, जबकि वसूली में अच्छा कार्य करने वाले कार्मिको को पुस्कृत किये जाने की नीति आगे भी बदस्तूर जारी रहेगी।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here