Home उत्तर प्रदेश बबीना पुलिस की जुआ के खिलाफ अब तक की बड़ी कार्यवाही, जुआ...

बबीना पुलिस की जुआ के खिलाफ अब तक की बड़ी कार्यवाही, जुआ माफिया अवधेश यादव सहित आठ गिरफ्तार, एक लाख से अधिक की नकदी बरामद

24
0

झांसी। लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष शांतिपूर्ण तरीके से कराए जाने को लेकर चल रही चेकिंग अभियान के तहत बबीना थाना पुलिस ने एक बड़े जुआ के अड्डे पर छापेमार कार्यवाही करते हुए जुआ माफिया अवधेश यादव सहित आठ जुआरियों को दबोच कर उनके कब्जे से एक लाख से अधिक की नकदी बरामद की है। आपको बता दे की वर्ष 2016 के बाद यह झांसी जनपद में जुआरियों के खिलाफ अभियान में दूसरी बार इतनी बड़ी रकम बरामद की गई है। एसएसपी राजेश एस के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बबीना थाना पुलिस ने मंगलवार को हाईवे से मांकुआ जाने वाले मार्ग पर जंगल में छापेमार कार्यवाही करते हुए जुआ माफिया अवधेश यादव सहित मध्यप्रदेश के ओरछा निवासी रमेश यादव, गणेश पुरा निवासी नरेंद्र यादव, बडेरा निवासी नरेश कुमार, खैलर निवासी रवि शंकर, पवन, चंद्रपाल, को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक ताश की गद्दी और एक लाख 23 हजार की नकदी बरामद की है। पुलिस की इस बड़ी कार्यवाही से जुआ माफियाओं में हड़कंप मचा है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here