झांसी। प्रेमनगर थाना क्षेत्र के राजगढ़ से एक माह पूर्व लापता हुए युवक का आज तक पुलिस कोई सुराग नहीं लगा सकी। पुलिस ने केवल अपने कागजों में गुमशुदगी दर्ज कर इतिश्री कर ली है। युवक कब लापता हुआ था उस दौरान उसकी बाइक नहर किनारे मिली थी। झांसी से लेकर मध्यप्रदेश तक नहरों नदियों में तलाश कर चुके परिजनों का अब बुरा हाल है। परिजनों ने उच्चाधिकारियों से लापता युवक का सुराग लगाने की मांग के है।मध्यप्रदेश के जिला दतिया व हाल प्रेमनगर थाना क्षेत्र के राजगढ़ निवासी रिंकू शुक्ला का बीस वर्षीय पुत्र विशेष शुक्ला 7 फरवरी को घर से बाजार जाने की कहकर निकला था। जब देर रात तक घर नहीं लौटा तो उसकी अगले दिन खोजबीन की गई। खोजबीन के दौरान उसकी बाइक राजगढ़ स्थित नहर किनारे खड़ी मिली। इससे आशंका के चलते कई दिनों तक परिजनों नहर में पैदल पैदल मध्यप्रदेश के जिला दतिया अंगूरी डैम पर कई बार तलाश कर चुके। परिजनों का कहना है पुलिस का सहयोग नही मिल रहा ओर न ही पुलिस उनके पुत्र को तलाशने में कोई दिलचस्पी ले रही है। एक माह से पुत्र का सुराग तक नही लगा सकी। पुलिस ने लापता युवक की मोबाइल की सीडीआर लोकेशन ट्रेस कराई थी इस पर उसकी आखिरी लोकेशन राजगढ़ नहर के पास ही मिली इसके बाद उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। इधर परिजनों का विशेष के घर न लौटने पर रो रो कर बुरा हाल है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






