झांसी। कार्य में लापरवाही बरतने पर सदर थाना प्रभारी को देर रात हटाया गया। वही कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए एसएसपी ने दो थाना प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में फेर बदल कर दिया।एसएसपी राजेश एस ने देर रात मसीहा गंज चौकी प्रभारी डीके त्रिपाठी को टोडी फतेहपुर थानाध्यक्ष बनाया, वही टोडीफतेहपुर थाना प्रभारी अमीदन को सदर बाजार थाना प्रभारी निरीक्षक बनाया। वही निरीक्षक सुरेश बाबू को सदर बाजार थाना से हटाकर प्रेमनगर थाना में अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक के पद पर भेजा। वही प्रेमनगर में तैनात निरीक्षक मुकेश चौहान को उल्दन थाना प्रभारी बनाया। आपको बता दे की पूछताछ के लिए हिरासत में लिए गए आरोपी द्वारा आत्महत्या के प्रयास की घटना में उल्दन थाना प्रभारी को हटा दिया गया था। तभी से प्रभारी का चार्ज खाली चल रहा था।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






